बरेली, दिसम्बर 29 -- मानव सेवा क्लब और भारतीय पत्रकारिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सीमा सावित्री नारी सम्मान समारोह रविवार को रोटरी भवन में हुआ। क्लब का आव्हान गीत प्रकाश चंद्र सक्सेना,अरुणा सिन्हा ने प्रस्तुत किया। नारी उत्थान पर अपना वक्तव्य देते हुए मुख्य वक्ता काशीपुर से आई ब्रह्मकुमारी चन्द्रावती ने कहा कि नारी सृष्टि की अनुपम कृति है। लखनऊ की कवयित्री वंदना वर्मा और बदायूं की कवयित्री डॉ. मेघा अग्रवाल को सीमा स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया। सावित्री सक्सेना साहित्य सम्मान आईवीआरआई की वैज्ञानिक और साहित्यकार डॉ.गीता चौहान को दिया गया। नारी का सर्वोच्च सम्मान काशीपुर से आई ब्रह्मकुमारी चंद्रावती को दिया गया। विविध संवाद पत्रिका के नारी विशेषांक का विमोचन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,रमेश गौतम सहित कई अतिथियों ने किया। पत्रिका के चालीस...