मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट फेवरिको ओलीवेरिया द्वारा सत्र 2024-25 में मानव सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने एवं अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के पूर्व अध्यक्ष शुभांकर झा एवं हेमंत सिंह को सम्मानित किया है। बुधवार की शाम इन दोनो को यह सम्मान लायंस क्लब के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम के दौरान दिया गया। शुभांकर झा को जोन चेयरपेर्सन के रूप में बेहतरीन कार्य एवं हेमंत सिंह को ब्लड डोनेशन अवेयरनेस चेयरमैन के रूप में पूरे राज्य में बेहतरीन कार्य के लिए ये सम्मान दिया गया। ये सम्मान लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन डिस्ट्रिक गवर्नर लायन गणवंत मल्लिक ने दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब के डॉक्टर रमन कुमार ,डॉक्टर कविता बरनवाल,नव निर्वाचित अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, सचि...