बेगुसराय, अगस्त 30 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानव सेवा का संकल्प लिए उत्साही युवाओं की टोली छह वर्षों से जरुरतमंदों की मदद के अभियान में जुटी है। जनसहयोग से संचालित इस पुनीत अभियान में प्रतिदिन शाम में सदर अस्पताल के समीप स्टॉल लगाकर महज पांच रुपये में जरुरतमंदों को रात का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा रोजाना 35 से 40 लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराया जाता है। इस टीम में जुटे उत्साही युवाओं ने इस अभियान को 'साईं की रसोई नाम दिया है। 29 अगस्त 2019 को पांच युवा किशन गुप्ता, नितेश रंजन, अमित जायसवाल, पंकज कुमार एवं निखिल राज ने बेगूसराय सदर अस्पताल के समीप 'साईं की रसोई की शुरुआत की। यह मुहिम जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी उम्मीद बन कर उभरी है। अब टीम पांच युवाओं से बढ़कर 30 लोगों की हो चुकी है जिसमें हर पेशे से जुड़े ल...