बोकारो, सितम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सोमवार को समाजसेवी उमेश ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किए। दुर्गा पूजा के अवसर पर सेक्टर 5 स्थित मानव सेवा आश्रम के 35 बच्चों को टी शर्ट, पैंट व मिठाईयां दी गई। समाजसेवी उमेश ठाकुर ने कहा कि पूजा के दौरान आश्रम के दिव्यांग बच्चों को भी खुशी की जारूरत होती है। महासप्तमी पर आश्रम परिसर में कपड़ा व मिठाई मिलने पर बच्चो में काफी खुशी देखी गई। कहा कि असहाय लोगों की सेवा कर मन को जो संतुष्टि मिलती है, वह अनमोल है। वहीं आश्रम के राजेश प्रसाद ने त्यौहार पर ऐसी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां जरूरतमंद बच्चों की जो मदद की गई है, वह काबीले तारीफ है। कपड़ा मिलने पर दिव्यांग बच्चो में खुशी है। मौके पर उमेश ठाकुर, मानव सेवा आश्रम के सचिव राजेश प्रसाद, मुकेश कुमार, पंकज सहित अन्य उपस्थित रहे...