अररिया, अगस्त 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि न्यूरो कार्डियो एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, विराटनगर ने अपनी रजत जयंती के अवसर पर विराटनगर के वार्ड पांच स्थित मानव सेवा आश्रम में एक दिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर और फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। अस्पताल के फाउंडर व सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. बिरेंद्र कुमार बिष्ट के विशेष नेतृत्व में संचालित यह शिविर समाज के गरीब और विकलांग तबकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। इस मौके पर अस्पताल के राजेश भट्टराई ने बताया कि 23 अगस्त को विराटनगर के बीरेंद्र सभा गृह में भव्य समारोह आयोजित किया गया है जिसमें नेपाल के अलावा भारतीय क्षेत्र के कई विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...