सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला अपने 54वें स्थापना दिवस का स्वागत पूरे उत्साह, भव्यता और सांस्कृतिक रंगों के साथ 11 दिसंबर को करेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन ने विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है, जिससे पूरा जिला उत्सवमय वातावरण में डूब सके। मुख्य समारोह डुमरा हवाई फील्ड में आयोजित होगा। जहां उर्दू मुशायरा/कवि सम्मेलन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति इस गौरवशाली दिन को यादगार बनाएगी। जिलाधिकारी रिची पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस को ऐतिहासिक और जनभागीदारीपूर्ण बनाने हेतु निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। प्रत्येक दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों में आयोजन हो रहे हैं, जो इस उत्सव को पूरे समाज की सहभागिता से जोड़ रहे हैं। शुक्रवार को सदर अस्पत...