जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के रानी नीता कुंवर सभागार में गुरुवार को पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि टीडी पीजी कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ.माधुरी सिंह और मुख्य वक्ता पर्यावरणविद राकेश मिश्रा रहे। अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.संजय चौबे ने किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों को माल्यार्पण तथा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा जी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक गीत के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ.माधुरी सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह से पर्यावरण समस्त जीव जंतुओं तथा पेड़ पौधों को प्रभावित करता है। विद्यालय के प्रब...