शामली, नवम्बर 10 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव सम्पदा पोर्टल पर करेक्शन आई.डी. को पुनः सक्रिय कर दिया है। विभाग ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके नियंत्रणाधीन अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक में आवश्यक संशोधन एवं अपडेट का कार्य अभियान चलाकर 31 दिसम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा, लखनऊ की ओर से विशिक शिक्षा विभाग ने मानवा सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों की ई- सर्विस बुक में अपडेट/ संशोधन कराने के लिए तिथि निधारित कर आदेश जारी कर दिए गए है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ई-सर्विस बुक करेक्शन मॉड्यूल के संचालन के दौरान बड़ी संख्या में अपूर्ण एवं त्र...