बोकारो, फरवरी 20 -- मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दीप प्रज्वलन के साथ ईएसजी क्विज-कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीएसएल के विभिन्न विभागों से अनाधिशासी कर्मियों के 42 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को इस तरह के ज्ञानार्जन के कार्यक्रम में जीत के जज्बे के साथ शामिल होने लिए के लिए प्रेरित किया। ईएसजी क्विज-2024-25 कार्यक्रम का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार ब्यवसायिक प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है। जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। क्वि...