रिषिकेष, अगस्त 25 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को तक्षशिला मानव संसाधन विकास केंद्र, ऋषिकेश में मानव संसाधन सम्मेलन विमर्श 2025 का आयोजन किया। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नाई ने कहा कि संस्थान में लोगों को विकास और उत्कृष्टता का सच्चा वाहक माना जाता है। इसलिए, नेतृत्व की तत्परता, कर्मचारी कल्याण और क्षमता निर्माण पर निरंतर ध्यान देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन प्रथाओं के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित मानव संसाधन पेशेवरों, विचारकों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाने में सहायक होगा। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि विमर्श-2025 जैसे मंच जन-केंद्रित विकास पर चर्चा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज के तेजी से बदलते...