औरैया, जनवरी 15 -- औरैया, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर एवं करेत्तर विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में जनवरी के अंत तक अभियान चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिले में राजस्व वसूली और राजस्व वादों के निस्तारण की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जो आरसी जिले से संबंधित नहीं हैं उन्हें वापस भेजते हुए लक्ष्य संशोधित किया जाए। एमओयू प्रगति को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए समय से लक्ष्य हासिल करने को कहा। खनन विभाग को प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने और आबकारी विभाग को 98 प्रतिशत तक ल...