प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत किए जा रहे बदलावों का प्रयागराज के अफसरों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मानव संपदा पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें ई सर्विस बुक, ई लीव, ई एसीआर और ई पेंशन के बारे में जानकारी दी गई और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी एडीओ पंचायत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) व पोर्टल ऑपरेटरों सहित सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...