देहरादून, सितम्बर 25 -- रुड़की। नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें शामिल हुए। नगर निगम की मेयर अनीता देवी व नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंची। यहां पर मानव श्रृंखला बनाते हुए भारत का नक्शा बनाया गया। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर दर्जा प्राप्त शोभाराम प्रजापित, श्यामवीर सैनी, वरिष्ठ कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता,सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...