पाकुड़, दिसम्बर 2 -- पाकुड़। विगत सोमवार शाम को पाकुड़ पॉलिटेक्निक में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की वैश्विक थीम ओवरकमिंग डिसरप्शन, ट्रांसफोर्मिंग द एड्स रिस्पांस (विघ्न पर विजय पाकर एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन) रही, जिसके तहत एचआईवी रोकथाम, उपचार, सहानुभूति तथा सामाजिक जागरूकता के प्रति पुनः प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एड्स एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी फैलाना था। संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए। वर्ष 1988 से प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्वभर में एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत एड्स एवं उसके रोकथाम उपायों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ हुई। पाकुड़ पॉलिटेक्निक की प्र...