संभल, अप्रैल 28 -- विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव सरथल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मानव श्रंखला बनाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। शिक्षिकाओं व बालिकाओं ने मोमबत्ती जलाकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। रविवार को विद्यालय की वार्डन संगीता चौधरी ने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से लोगों में गुस्सा है। भारत सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जिससे कोई भी आतंकी घटना को अंजाम न दे सके। इस दौरान नीतू पोशवाल, मृदुला देवी, शिवांगी शर्मा, संजना, उमा भारती, दीक्षा शर्मा, माला देवी, जयप्रभा, दमयंती, नंदराम, महावीर सिंह, संजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...