चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत संस्कार गेट से कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) चौक तक एक व्यापक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस विशाल अभियान में लगभग 500 नियमित और ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था और महाप्रबंधक (सुरक्षा) अबकास बेहरा ने किया। प्रतिभागियों ने आवश्यक सुरक्षा संदेश लिखे तख्तियों को लेकर पूरे जोश के साथ मानव शृंखला बनाई। इन तख्तियों पर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ज़ोर दिया गया था, जैसे यातायात नियमों का पालन, सुरक्षित सड़क व्यवहार, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग सीमित करना, ओवरटेकिंग से बचना, लाल बत्ती के उल्लंघन से बचना, असुरक्षित वाहन चलाने से बचना और संयंत्र परिसर में गति सीमा का ...