कानपुर, दिसम्बर 1 -- गीता जयंती सीएसजेएमयू में श्रीमद्भगवद्गीता एवं वैदिक वांग्मय शोधपीठ की ओर से गीता जयंती मनी मुख्य अतिथि ने कहा मानसिक समस्याओं के समाधान को गीता के सूत्रों को जीवन में उतारें कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में श्रीमद्भगवद्गीता एवं वैदिक वांग्मय शोधपीठ की ओर से गीता जयंती के अवसर पर भव्य मानव शृंखला का आयोजन किया गया। हजारों छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और नित्य गीता स्वाध्याय के संदेश को विश्वविद्यालय परिसर में प्रसारित किया। मानव शृंखला की शुरुआत स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्युमिनिटीज एवं सोशल साइंसेज से हुई और विभिन्न संकायों से होते हुए सेंटर फॉर एकेडमिक्स पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा...