जहानाबाद, जुलाई 30 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। 39 वें जिला सृजन दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक प्रेरणादायी आयोजन के तहत मानव शृंखला का निर्माण किया गया, जिसका नेतृत्व जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति सहित समाहरणालय के समस्त पदाधिकारी, कर्मी एवं परिचारियों ने एकजुट होकर सहभागिता की। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल जिले की गौरवशाली यात्रा को स्मरण करने का नहीं है, बल्कि भविष्य की दिशा निर्धारित करने का भी प्रेरक क्षण है। उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलाया कि हम सभी अपने कार्यक्षेत्र में कदाचारमुक्त, निष्ठावान और पारदर्शी प्रशासन की स्थापना हेतु समर्पित रहेंगे और जहानाबाद को हर क्षेत्र में विकसित जिलों की श्रेणी में प्रतिष्ठित करेंगे। 39 वर्षों की ...