सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- परसौनी। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रखंड कार्यालय तक पीएचसी प्रभारी सैयद तौसीव अहमद के अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनाकर मजबूत लोकतंत्र गढ़ने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने आगामी 11 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार, बीएचएम, बीसीएम, एलटी, कौंसलर, आशा फैसिलेटर सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...