मऊ, अप्रैल 15 -- सूरजपुर। मधुबन तहसील अंतर्गत भारत रत्न डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर सोमवार को दरगाह मंडल के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्र में कहीं झांकी, शोभायात्रा तो कहीं गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। रसूलपुर सूरजपुर अम्बेडकर युवा एकता मंच के तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा के मनोज कुमार मेघवाल और कार्यक्रम आयोजक डा.आरबी नन्दा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए शिक्षा एवं संकल्प दोनों मजबूती आनी चाहिए। पद यात्रा में भूतपूर्व सैनिक विनय कुमार, मनोज कुमार, सोनू निगम, रामवृक्ष, रामचंद्र ग्राम प्रधान बसं...