जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- मतदान को लेकर अधिकारी व कर्मी ने दिलाया शपथ उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ के साथ साथ स्काउट एण्ड गाईड के कार्यकत्र्ता शामिल हुए जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गो वोट मानव शृंखला का निर्माण किया गया। मतदाता जागरूकता गो वोट मानव शृूंखला मे जहानाबाद जिले उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ के साथ साथ स्काउट एण्ड गाईड के कार्यकत्र्ता शामिल हुए। गो वोट मानव शृंखला का फोटोग्राफ ड्रोन के माध्यम से लिया गया। बच्चों के द्वारा जहानाबाद के जिला वासियों को गो वोट की शृंखला बनाकर यह संदेश दिया कि जिला के हर एक 18 प्लस नागरिक 11 नवंबर को अपना मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाता जागरूकता मानव शृंखला कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति के स...