बलरामपुर, अक्टूबर 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। उतरौला के सुभाष नगर में चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठि का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बलराम चौरसिया ने की। उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानव विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। डॉ बीआर चौरसिया ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी अधिकतर लोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है। योगेश ने कहा कि अभिवावकों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अध्यनरत बच्चों को भी पूरे मनोयोग से विद्याध्यन करना चाहिए तभी बच्चे आगे चलकर लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। देवेश ने कहा कि शिक्षा से तर्क शक्ति का विकास होता है। सिद्धार्थ ने कहा कि बेटों की तरह बेटियों को भी आ...