बहराइच, दिसम्बर 7 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से रविवार को कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज स्थित हसुलिया वन बैरियर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूकता पम्पलेट और बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष बीडी लखमानी ने बताया कि कतर्नियाघाट में ग्रामीणों पर तेंदुए के हमले की घटनाएं बहुत होती हैं। लोग ग्रामीण जागरूक हों तो इन घटनाओं को कम किया जा सकता है। इसके लिए ग्रामीण लकड़ी बटोरने, मवेशी चराने एवं शौच के लिए जंगल के भीतरी भागों में न जाएं। गन्ने के खेतों की ओर अकेले न जाकर समूह में शोर मचाते हुए ताली बजाते हुए जाएं और बच्चों को गन्ने के खेतों की ओर कदापि न जाने दें। टॉर्च...