पीलीभीत, जून 10 -- मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के परिप्रेक्ष्य में मुस्ताफाबाद की गोष्ठी को निरस्त किए जाने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व मुख्यालय में बाघ मित्रों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीएफओ मनीष सिंह ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में बाघ मित्र अपनी उपयोगिता साबित कर योगदान दें। बैठक में माला , महोफ एवं पीलीभीत रेंज के बाघ मित्रों ने प्रतिभागा किया। बैठक की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने करते हुए विचार रखे। बैठक में कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। कहा कि यह चिंता का विषय है कि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। हमारे बाघ मित्रों को अपना सूचना तंत्र और अधिक विकसित करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक जागरूकता कार्...