लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- डायटमें चल रहे मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में तीस शिक्षकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण और वनक्षेत्रीय इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की समस्या पर जनजागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यशाला में शिक्षकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित तैयार स्क्रिप्ट में सह अस्तित्व की दीवार, अक्षय कुमार सिंह हम भी रही तुम भी रही, वीरेंद्र कुमार मिश्र और जंगल बोले सुनो रे इंसान शैलेंद्र कुमार दीक्षित को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटे गए। संचालन डायट प्रवक्ता अतुल मिश्रा ने किया। उन्होंने कह...