पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता बार-बार टलती जा रही अहम बैठक अब गुरुवार की शाम को कराने का निर्णय कर लिया गया है। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को प्रभावी रणनीति बनाने को आज कार्ययोजना बनेगी। इसमें तय होगा कि कैसे विकास भवन और जिला प्रशासन सहयोग कर इस दाग को मिटा सकते हैं। बैठक के आयोजन की तैयारियां कर ली गई है। मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर लगातार कवायद चलती रहती है। इसके अंतर्गत जंगल से लेकर गांव देहात तक लगातार पहल होती रहती है। कई बार अलग-अलग तरह से संगठन और अफसरों की कार्ययोजनाएं अमल में आती रहती हैं। इसके बाद भी मानव वन्यजीव संघर्ष नहीं रुक रहा है। पिछले दिनों नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाला तो चैतीपुर और दुर्जनपुर में बाघिन ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में इंसान की जान ली थी। बाद में मेवातपुर में भी बाघिन ने इंसानी ...