बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। हेलमेट लगा धान काट रहे किसान। 12 नवंबर के संस्करण में प्रकाशित खबर को डीएम विपिन कुमार जैने संज्ञान लिया। डीएफओ से इस मुद्दे पर चर्चा किया। जिसके क्रम में शुक्रवार को डीएम ने सीडीओ,डीएफओ एसडीओ के साथ सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों व बीडीओ से वर्चुअली कलेक्ट्रेट में मीटिंग किया। डीएम ने मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए तीनों लोगों को वन विभाग के समन्वय से अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसकेा ऑपरेशन त्रिशाला का नाम दिया गया है। इसके अलावा चिंहित किए गए हॉट-स्पॉट पर वन विभाग की विशेष टीम चौकसी बरतेगी। मौसम में हो रहे बदलाव के बाद तेंदुआ व बाघ जंगल से बाहर निकलने लगे हैं। एक सप्ताह में दो रेंजों में दो लोगों को बाघ व तेंदुए शिकार बना चुके हैं। हमले से भयभीत ग्रामीणों के सामने फसल सहेजने की भी चिंत...