कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य की थीम के तहत जिले की वन रेंज में कार्यरत श्रमिकों का सम्मान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। इन शिविरों में श्रमिकों की स्वास्थ्य समस्याओं पर चिकित्सा टीमों ने परामर्श और दवाएं मुहैया कराईं। इस दौरान वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 श्रमिकों को प्रभागीय वनाधिकारी ने सम्मानित किया। साथ ही श्रमिकों को पौधशालाओं व पौधरोपण में सहभागिता निभा व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर काम करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में वन विभाग ने श्रमिकों की भूमिका को सराहा। प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार सेठ ने कहा कि अग्रिम मृदा कार्य पौधरोपण वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत विशेष है। ...