रिषिकेष, नवम्बर 30 -- मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने और स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को लच्छीवाला रेंज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को वन क्षेत्रों में प्रवेश न करने, रात्रि में वन सीमा में नहीं घूमने सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है। रविवार को लच्छीवाला रेंज के वन कर्मियों ने सीमावर्ती कई गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वन कर्मियों ने लोगों को झाड़ियों में छिपे हाथी, तेंदुए, शेर या अन्य जंगली जीवों द्वारा होने वाली संभावित घटनाओं से बचाव के तरीके भी समझाए। वन कर्मियों ने बताया कि अक्सर अनजाने में मानव-वन्यजीव का आमना-सामना हो जाता है, जिसे उचित सतर्कता और जानकारी से रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से सुरक्षा व्यवहार, समूह में चलने, वन क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही न करने और खतर...