पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। मानव-वन्यजीव संघर्ष में जान गंवाने वाले परिवारों के होनहार बच्चों को बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक दिलाने की जिम्मेदारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व निभाएगा। पीटीआर के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। पहले चरण में 34 परिवारों ने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए आवेदन किया है। स्क्रीनिंग के बाद 13 आवेदन फाइनल कर दिए गए हैं। धनराशि भी जारी कर दी गई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का गठन 2014 में हुआ था। तब से अब तक लगातार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं। करीब 59 लोग वन्यजीव संघर्ष में असमय जान गंवा चुके है। मानव वन्यजीव संघर्ष के दौरान कई परिवारों में मुखिया की मौत हो चुकी है। परिवार में कमाने वाला ही नहीं रहा। परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। पीटीआर के अधिकारियों ने वन्यजीव...