रिषिकेष, नवम्बर 24 -- वन विभाग ने मानव और वन्यजीव के बीच बढ़ते संघर्ष रोकने के लिए गोष्ठी आयोजित की। जिसमें वन्य जीव विशेषज्ञों ने मानव और वन्यजीव संघर्ष को समाप्त करने के लिए मानव जाति से पहल करने की अपील की। सोमवार को बड़कोट स्थित वन विश्रामगृह में गोष्ठी हुई। वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के प्रतिनिधि और सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक हेमशंकर मेनदोला ने कहा कि मानव विकास की अंधी दौड़ में वन्य प्राणियों के हितों को नजरअंदाज कर रहा है। जिससे मानव और वन्य जीवों के बीच आए दिन संघर्ष के मामले सामने आते हैं। उन्होंने उत्तराखंड में आजादी के बाद एक लाख 22 हजार हेक्टेयर वनों को विकास परियोजनाओं के लिए काटे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की बीएचईएल, ऋषिकेश की आईडीपीएल और चीला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जैसी परियोज...