लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को डायट लखीमपुर में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 30 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में शिक्षकों को कठपुतली, नाट्य मंचन और पटकथा लेखन जैसी विधियों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जागरूकता फैलाने की तकनीक सिखाई जा रही है। डायट प्राचार्य सीमा शुक्ला के मार्गदर्शन में चल रही पांच दिवसीय इस कार्यशाला में शिक्षक सीखेंगे कि कैसे कठपुतली और नाट्य मंचन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, स्वच्छता और मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसे मुद्दों पर प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया जा सकता है। वर्ल्ड व...