सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पुंवारका में सेवा पखवाड़ा और राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को मानव-वन्यजीव संघर्ष विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन हुआ। साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वाई विमला ने की। उन्होंने कहा कि मानव और वन्यजीवों का सह-अस्तित्व पर्यावरण संतुलन के लिए ज़रूरी है। विश्वविद्यालय ऐसे विषयों पर सार्थक चर्चा को हमेशा प्रोत्साहित करेगा। मुख्य वक्ता जंतु विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. रामकुमार ने कहा कि शहरीकरण, जंगलों की कटाई और प्राकृतिक आवासों के खत्म होने से इंसानों और वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। इसके समाधान के लिए जागरूकता, वैज्ञानिक प्रबंधन और सामुदायिक सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने...