हरिद्वार, सितम्बर 26 -- राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला पार्क में शुक्रवार को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यशाला में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों के साथ ही वनाग्नि रोकथाम और ग्रामीण क्षेत्रों में उठ रही स्थानीय समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि विलेज वॉलेन्टरी प्रोटेक्शन फोर्स (वीवीपीएफ) के सदस्य नियमित रूप से ग्राम तथ रेंज स्तर पर बैठकें आयोजित करेंगे ताकि समस्याओं का समय पर निवारण हो सके। बैठक में ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारणों, उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों और उनसे बचाव की रणनीतियों पर भी विचार विमर्श हुआ। प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...