नैनीताल, जनवरी 12 -- नैनीताल, संवाददाता। धारी एवं ओखलकांडा ब्लॉक समेत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित करने और नागरिकों की सुरक्षा तय करने की मांग को लेकर सोमवार को धारी के ग्रामीण चंदन सिंह समेत अन्य ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मानव-वन्यजीव संघर्ष से उत्पन्न गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया गया कि क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इसमें चिह्नित आदमखोर वन्यजीव के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने और आवश्यक होने पर निष्क्रिय करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित कर वन, पुलिस एवं राजस्व विभाग की स्पष्ट जवाबदेही तय करते हुए समन्वयित आपदा प्रबंधन व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया है। इसम...