पीलीभीत, फरवरी 20 -- नगर पालिका परिषद सभागार में मानव-वन्यजीव सह आस्तित्व जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मानव और वन्यजीवों के मध्य संघर्ष के कारणों और रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में मौजूद लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से टीएसए फाउंडेशन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अजीत प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारणों और रोकथाम पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डीएफओ भरत डी के ने वन्य जीव एवं मानव के बीच होने वाले संघर्षों से कैसे बचा जा सकता है। इसकी जानकारी दी। फाउंडेशन के द्वारा सभी आए हुए आगंतुकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। टीएसए के हर्षित सिंह ने सभी का आभार जताया। संचालन अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। गोष्ठी में नगर पालिका परिषद के ...