हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) रंजन कुमार मिश्रा ने शनिवार को टनकपुर स्थित शारदा रेंज कार्यालय से मानव-वन्यजीव संघर्ष एवं वनाग्नि प्रबंधन संबंधी विशेष जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई। वाहन में क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक के कुमाउनी व हिन्दी में तैयार वीडियो संदेश शामिल हैं, जिनमें नागरिकों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने व वनाग्नि रोकथाम में सहयोग की अपील की गई है। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि आधुनिक ऑडियो-विजुअल स्क्रीन से सुसज्जित यह वाहन आगामी एक माह तक हल्द्वानी वन प्रभाग के सभी ग्रामों में घूमेगा। ग्रामीणों को संघर्ष से बचाव, आपात प्रतिक्रिया, सुरक्षित आवागमन और वनाग्नि के कारणों व रोकथाम के उपायों की जानकारी दी जाएगी। सीसीएफ (कुमाऊं) डॉ. तेजस्विनी पाटिल, डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी आदि मौजूद...