बिजनौर, नवम्बर 23 -- कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित कर मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के मुद्दे को लेकर गहन मंथन किया गया। वहीं समस्या के समाधान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्बेट प्रशासन द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के मुद्दे को लेकर कालागढ़ की केंद्रिय कालोनी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के विभिन्न आयामों सहित समस्या का समाधान तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने संबधी उपायों पर चर्चा की गई। जंगलों के सीमावर्ती इलाकों में जागरूकता के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन कर संघर्ष की घटनाओं को कम करने की सम्भावना तलाशी गई। इसके अलावा हाथी, बन्दर, गुलदार, बाघ तथा भालू संबंधी मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने के उपायों पर चर्चा की गई। कालागढ़ रेंजर एनके रुवाली ने कहा कि शीतकाल के दौरान ढेला, झिरना और क...