गढ़वा, दिसम्बर 22 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। वृद्ध ,असहाय, मानव मात्र की सेवा श्री सर्वेश्वरी समूह का प्रथम लक्ष्य में शामिल है। उक्त बातें झामुमो नेता दीपक प्रताप देव ने श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। दीपक ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु ने अपने 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा को प्रथम लक्ष्य में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि वृद्ध, असहाय लोग फिलहाल ठंड से परेशान हैं। ऐसे समय में उनके समक्ष ठंड से बचाव के लिए रविवार को 211 कंबल का वितरण सर्वेश्वरी समूह के ओर से किया जाना मानव मात्र की सेवा का मजबूत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि बाबा के आशीर्वाद से हमारे यहां श्री सर्वेश्वरी समूह का शाखा है। हमें इस बात का गौरव है कि इ...