बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- मानव मल को हाथों से उठाने व ढोने की प्रथा होनी चाहिए पूरी तरह से बंद ऐसा करवाने वालों पर दंड का प्रावधान, सरकार, प्रशासन और समाज तीनों की जिम्मेदारी हर हाल में होनी चाहिए मानव गरिमा और सामाजिक न्याय की रक्षा हरदेव भवन में हुई जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक फोटो : हरदेव भवन : हरदेव भवन में शनिवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मानव मल को हाथों से उठाने व ढोने की प्रथा (मैनुअल स्कैवेंजिंग) पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। आज के समाज के लिए यह एक कलंक है। ऐसा करवाने वालों पर दंड का प्रावधान है। इसे खत्म करने के लिए सरकार, प्रशासन और समाज तीनों की साझा जिम्मेदारी है। हर हाल में सबों के मानव गरिमा और सामाजिक न्याय की रक्षा हो...