भभुआ, नवम्बर 15 -- नन्हें-मुन्नों ने गीत, नृत्य, कविताएं और नाट्य की प्रस्तुति दी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की कला देख लोगों ने की सराहना (युवा पेज/यह खबर सर्कुलेशन से मिली है) भभुआ। चांद के मानव भारती हेरिटेज के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच शनिवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य, कविताएं और नाट्य-प्रस्तुतियां शामिल थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन भूमि, आस्था और आधिराज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव धनंजय पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड प्रोफेसर शेषनाथ पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने पर...