गाज़ियाबाद, मई 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद स्थित खैतान पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम न खेतान आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुक्रवार को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में अंडर 14 और अंदर 18 श्रेणी की कई प्रतिष्ठित स्कूलों की फुटबॉल टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 टूर्नामेंट में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल ने अपनी जीत दर्ज की जिसमें आर्यन को उनकी लगातार गोल करने की क्षमता के लिए गोल्डन बूट से सम्मानित किया गया साथ ही समरथ को पूरे टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन बचाव के लिए सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब दिया गया। अंडर 18 टूर्नामेंट में 3 - 2 से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी जीत दर्ज की। उपविजेता होने के बावजूद फादर इंग्लैंड स्कूल के मानव ने टूर्नामेंट में आठ गोल करके गोल्डन बूट जीता जबकि साथी जिब्राल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्र...