बिहारशरीफ, मई 5 -- मानव धर्म से विमुख हो रहे हैं लोग : देवी दीप्ति श्री श्री राम कथा व भगवत भजन से मिलती है परम शांति भगवान की कथा में अनवरत बरसती है असीम कृपा फोटो : देवी कथा : पावापुरी पुरैनी में कथा कहती देवी दीप्ति श्री। पावापुरी, निज संवाददाता। मानव धर्म से लोग विमुख होते जा रहे हैं ।आज समाज में प्रेम का भाव समाप्त होता जा रहा है । सनातन धर्म को बचाना है, तो हर हाल में मानव धर्म को निभाना होगा। गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं यज्ञ से ही प्रजा का निर्माण हुआ है। जिस प्रकार सूर्य अपने नियत समय पर उदय एवं अस्त होते हैं, उसी तरह इंद्र , वायु एवं अग्नि नियत समय पर ही अपने कार्य को करते हैं। ये बातें सोमवार को पुरैनी गांव में श्री भागवत कथा के दौरान देवी दीप्ति श्री ने कही। उन्होंने कहा कि भगवत कथा से भक्तों को परम आनंद की अनुभूति मिलती ...