गिरडीह, जुलाई 17 -- बेंगाबाद। न्यू गिरिडीह रलवे स्टेशन परिसर मे बुधवार को विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस के अवसर पर न्यू गिरिडीह रेल विभाग औऱ चाईल्ड केयर के संयुक्त तत्वावधन में जागरूकता कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह इसका नेतृत्व कर रहे थे। मौके पर बच्चों एंव किशोरियों के साथ हो रहे मानसिक प्रताड़ऩा या फिर उसे बहला फूसला कर बाहर ले जाने की स्थिति में उसकी सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह और चाइल्ड केयर के रूपा कुमारी ने संयुक्त रूप से लोगों को बच्चों एवं किशोरियों को बाहर ले जाने के बाद उसके साथ होने वाली अमानवीय व्यवहार के प्रति लोगों को सजग किया। इस तरह की वारदात की संभवना होने पर बस स्टैंड एंव रेलवे स्टेशन से ...