चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने मनरेगा मे मानव दिवस सृजन के तहत सभी प्रखंडों में महिलाओं का अनुपात 50 प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा है। उपायुक्त ने गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण),अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना तहत संपादित कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मनरेगा पार्क, दीदी बाड़ी योजना एवं एरिया ऑफिसर विजिट एप्लीकेशन से संबंधित और आवास निर्माण के तहत अद्यतन प्रतिवेदन का प्रखंड वार अवलोकन किया ।बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य से कम मानव दिवस सृजन ...