गिरडीह, अप्रैल 16 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निशार अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें मनरेगा एक्ट, 15वीं वित्त, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार रुप से समीक्षा की गई। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित पंचायत सेवकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा में मानव दिवस की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक पंचायत को एक महीना में कम से कम 6 हजार मानव दिवस सृजन करना आवश्यक होगा। वित्तीय वर्ष में सभी पंचायतों में कम से कम 25 एकड़ आम बागवानी योजना का संचालन करने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में बारिश हो रही है। जिसके कारण मिट्टी में गीलापन है। पंचायतों में आम बागवानी योजना के तहत गड्ढा खुदाई का कार्य शुरू करें। बैठक में वीर शहीद हो पोटो खेल विकास योजना क...