कानपुर, जून 8 -- मानव तस्करी के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित सौरभ गुप्ता को पांच दिनों की रिमांड में लेकर आई पुलिस दूसरे दिन रविवार को जयपुर लेकर पहुंच गई। पुलिस आरोपित को उसी रूट से ले गई, जिस सड़क के रास्ते से वह किशोरी को लेकर गया था। इस दौरान उसे लेकर सीकर के अंखुरिया में गायत्री के उस बाड़े में भी लेकर पहुंची, जहां वह अपनी गायत्री सर्व समाज सामूहिक संस्था चलाती थी। जयपुर गई टीम में शामिल एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया था कि 29 मार्च को मेहंदीपुर स्थित बालाजी जाने के लिए निकलने के बाद सुबह वहीं पर सुमन व पलक ने एक होटल लिया था। पुलिस मेहंदीपुर लेकर पहुंची हालांकि वहां पहुंच कर उसने बताया कि वह होटल भूल गया है। फिर दो-तीन होटलों में लेकर गया। वहां से जानकारी जुटाने के बाद सीकर ले जाया गया ह...