किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, संवाददाता। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर जन निर्माण केंद्र की पहल पर बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी,स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एच के शर्मा अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम में कहा गया कि बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके। बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों के बीच तालमेल व समन्वय की अहमियत और जिला प्रशासन के सहयोग को रेखांकित करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा कि अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जर...