साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। मानव तस्करों पर शिंकजा कसने के लिए पहली बार जिले के थानों में उससे संबंधित अभियुक्तों के नाम पर डोजियर खुलेगा। यहां के एसपी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्र में सक्रिय मानव तस्करों की रिपोर्ट तलब किया है। आदतन मानव तस्कर , मानव तस्करी मामले में सजायाप्ता या फिर मानव तस्करी के दो या उससे अधिक केस में चार्जशीटेड हो चुके व्यक्ति पर जिला पुलिस की खासतौर पर नजर है। दरअसल, डोजियर किसी विशेष व्यक्ति या अपराधी से संबंधित दस्तावेजों और सूचनाओं का एक व्यवस्थित संग्रह होता है। इसमें उस व्यक्ति के बारे में विस्तृत रिकॉर्ड शामिल होते हैं। डोजियर को किसी भी संदर्भ में इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन, कानूनी कार्यवाही के लिए सबूत जुटाना या किसी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी एक साथ प्रस...