आगरा, अप्रैल 19 -- आगरा में चंद रुपयों की खातिर जगदीशपुरा क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को एक महिला ने कोटा के मानव तस्करों को बेच दिया था। कोटा में उससे घरेलू काम कराया गया। शारीरिक शोषण किया गया। लगातार शोषण से तंग आकर किशोरी मौका पाकर छत से कूदकर भाग निकली और पुलिस के पास जा पहुंची। 62 दिन बाद आखिरकार आगरा पुलिस किशोरी को आगरा ले आई। यहां माता पिता से लिपटकर किशोरी फूट-फूटकर रोई और खुद पर हुए जुल्मों की दास्तां सुनाई। दरअसल दो महीने पहले जगदीशपुरा क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी को एक महिला जॉब दिलाने के बहाने गुरुद्वारा के पास एक होटल में ले गई। उम्र संबंधी फर्जी दस्तावेज तैयार करके चार लोगों को 3.70 लाख रुपए में बेच दिया। कोटा में उससे घरेलू काम कराया गया। शारीरिक शोषण किया गया। लगातार शोषण से तंग आकर किशोरी मौका पाकर छत से कूदकर भाग नि...